Sunday, December 7, 2025
17.1 C
Ranchi

Airtel, Jio, Vi के महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान? इन 4 आसान तरीकों से बचाएं अपना डेली डेटा

Save your daily data in these 4 easy ways: Airtel, Jio और Vi ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं, जिसके बाद यूजर्स को डेली डेटा पैक के लिए पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 1GB डेली डेटा वाले प्लान बंद कर दिए हैं, और अब 1.5GB डेली डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान भी 300 रुपये प्रति माह से अधिक का है। ऐसे में, जो यूजर्स पहले 2GB डेली डेटा प्लान यूज करते थे, वे अब 1.5GB वाले प्लान पर शिफ्ट हो गए हैं। अगर आपका डेटा भी दिनभर नहीं चल पाता, तो ये 4 आसान तरीके आपके डेटा को बचाने में मदद करेंगे, जिससे आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

डेटा बचाने के 4 स्मार्ट तरीके

1. ऑटो अपडेट्स को करें Wi-Fi Onlyस्मार्टफोन्स में ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम (Android/iOS) डिफॉल्ट रूप से ऑटो अपडेट मोड पर रहते हैं। जैसे ही कोई अपडेट रोलआउट होता है, आपका मोबाइल डेटा तेजी से खर्च होता है। टिप: फोन की सेटिंग्स में जाएं और ऐप्स (Google Play Store/App Store) व सिस्टम अपडेट्स को “Wi-Fi Only” पर सेट करें। इससे अपडेट्स केवल Wi-Fi कनेक्शन पर डाउनलोड होंगे, और आपका डेली डेटा बचेगा।

2. WhatsApp पर ऑटो डाउनलोड बंद करेंWhatsApp हर स्मार्टफोन यूजर की जरूरत है, लेकिन फोटो, वीडियो और ऑडियो का ऑटो डाउनलोड डेटा की खपत बढ़ाता है। टिप: WhatsApp सेटिंग्स में “Data and Storage Usage” पर जाएं और “Automatic Media Download” को ऑफ करें। मोबाइल डेटा पर फोटो/वीडियो तभी डाउनलोड हों, जब आप मैन्युअली चुनें। इससे डेटा की बचत होगी।

3. डेटा सेवर मोड ऑन करेंस्मार्टफोन्स में डेटा सेवर मोड एक शानदार फीचर है, जो बैकग्राउंड डेटा खपत को रोकता है। टिप: फोन की सेटिंग्स में “Network & Internet” या “Connections” में जाकर डेटा सेवर मोड ऑन करें। इससे ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा यूज नहीं करेंगे, और आपका डेली डेटा लंबे समय तक चलेगा।

4. वीडियो स्ट्रीमिंग को रखें नॉर्मल क्वालिटीYouTube, Netflix या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर HD या हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग डेटा की खपत को तेजी से बढ़ाती है।

Hot this week

Topics

KIKO तूफान का खतरा मंडराया, भारी बारिश और बाढ़ की आशंका

Threat of KIKO storm looms: प्रशांत महासागर में उठा...

Samsung Galaxy S25 FE, Galaxy Tab S11 सीरीज और Buds 3 FE भारत में लॉन्च

Launched in India: Samsung ने अपने साल के दूसरे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img