Golden job opportunity: गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ऑनलाइन आवेदन आज, 6 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रुप ‘C’ नॉन-गजटेड पदों के लिए है, जो 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए शानदार अवसर है।
जनरल, OBC, SC, ST और EWS के लिए आरक्षित पद
जनरल (UR): 219
OBC (NCL): 90
SC: 51
ST: 49
EWS: 46
10वीं पास और LMV ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिकुलेशन) पास।
ड्राइविंग लाइसेंस: वैध लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस।
अनुभव: लाइसेंस प्राप्त करने के बाद कम से कम 1 साल का कार ड्राइविंग अनुभव।
मोटर मैकेनिज्म: वाहन की छोटी-मोटी खराबी को ठीक करने का बुनियादी ज्ञान।
डोमिसाइल: उम्मीदवार के पास उस राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है।
18 से 27 साल, SC/ST/OBC को छूट
न्यूनतम आयु: 18 साल
अधिकतम आयु: 27 साल (28 सितंबर 2025 के आधार पर गणना)
इन्हें मिलेगी आयु में छूट
SC/ST: 5 साल
OBC (NCL): 3 साल
अन्य छूट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
21,700-69,100 रुपये प्रति माह + भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) के वेतनमान के साथ केंद्र सरकार के अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा। यह नौकरी न केवल स्थिरता बल्कि देश की प्रमुख खुफिया एजेंसी में सेवा का गौरव भी प्रदान करती है।
दिल्ली में सबसे ज्यादा 127 पद, जानें अपने शहर की वैकेंसी
टियर-1, टियर-2, ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू
1. टियर-1 परीक्षा (100 अंक, 1 घंटा)
5 सेक्शन: जनरल अवेयरनेस, बेसिक ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग रूल्स, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल/एनालिटिकल/लॉजिकल एबिलिटी और रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज।
प्रत्येक सेक्शन में 20-20 प्रश्न।
गलत उत्तर पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग।
2. टियर-2 परीक्षा (50 अंक)
मोटर मैकेनिज्म और ड्राइविंग से संबंधित प्रश्न।
3. ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू
ड्राइविंग स्किल्स और मोटर मैकेनिज्म का प्रैक्टिकल टेस्ट।
अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा।
जनरल/OBC/EWS के लिए 650 रुपये, SC/ST/महिलाओं के लिए 550 रुपये
जनरल/OBC/EWS: 650 रुपये (550 रुपये प्रोसेसिंग फीस + 100 रुपये परीक्षा शुल्क)
SC/ST/महिला/पूर्व सैनिक: 550 रुपये (केवल प्रोसेसिंग फीस)
भुगतान का तरीका: डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, SBI चालान (ऑफलाइन भुगतान की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025)
आवेदन कैसे करें?सब-हेडलाइन
mha.gov.in पर 28 सितंबर तक करें ऑनलाइन अप्लाई ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाएं।
‘IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (10वीं सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि)।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
यहां देखें डिटेल
https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/95554/Index.html