Launched in India: Samsung ने अपने साल के दूसरे Unpacked इवेंट में चार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Galaxy S25 FE, Galaxy Tab S11 सीरीज और Galaxy Buds 3 FE शामिल हैं। ये प्रोडक्ट्स ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत।
जानें Samsung Galaxy S25 FE की कीमत और वेरिएंट
Galaxy S25 FE की शुरुआती कीमत 650 अमेरिकी डॉलर (लगभग 57,000 रुपये) है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है:
8GB RAM + 128GB स्टोरेज
8GB RAM + 256GB स्टोरेज
यह फोन Icy Blue, Jet Black, Navy और White कलर ऑप्शन्स में आता है। भारतीय कीमतों की घोषणा जल्द होगी।
Galaxy S25 FE के डिस्प्ले और डिज़ाइनडिस्प्ले
6.7-इंच फुल-HD+ Dynamic AMOLED 2X, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस
स्क्रीन प्रोटेक्शन: Gorilla Glass Victus+
डिज़ाइन: 7.4mm मोटाई, 190 ग्राम वजन
Galaxy S25 FE के प्रोसेसर और स्टोरेजचिपसेट
Exynos 2400
रैम: 8GB
स्टोरेज: 128GB और 256GB ऑप्शन्स
जानें Galaxy S25 FE के कैमरारियर कैमरा
ट्रिपल सेटअप50MP प्राइमरी सेंसर
8MP टेलीफोटो सेंसर
12MP अल्ट्रावाइड लेंस
वीडियो रिकॉर्डिंग: 30fps पर 8K
फ्रंट कैमरा: 12MP सेल्फी कैमरा, Generative Edit AI टूल्स के साथ
Galaxy S25 FE के बैटरी और चार्जिंग
बैटरी 4,900mAh
चार्जिंग: 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग
कूलिंग: Vapour Chamber Cooling System
Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज
Galaxy Tab S11 सीरीज में दो टैबलेट लॉन्च किए गए हैं:Galaxy Tab S11 Ultra: 14.6-इंच AMOLED Dynamic 2X डिस्प्ले
Galaxy Tab S11: 11-इंच डिस्प्ले
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9400
रैम: 12GB
Samsung Galaxy Buds 3 FE: फीचर्सऑडियो
ड्राइवर्स: 11mm
वजन: प्रत्येक बड 5 ग्राम, केस 42 ग्राम
रेटिंग: IP54 (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट)
फीचर्स: Active Noise Cancellation (ANC), रियल-टाइम ट्रांसलेशन, Gemini AI का क्विक एक्सेस