Best wishes From CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren ने राज्यवासियों को प्रकृति और लोक संस्कृति से जुड़े प्रमुख त्योहार सोहराय, टुसू परब और मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि ये पर्व प्रकृति से हमारे गहरे रिश्ते और आपसी मेल-जोल का प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने कामना की कि ये Celebration सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएं तथा राज्य के लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे लोक पर्व समाज को जोड़ने का काम करते हैं और हमें अपनी परंपराओं को सहेजने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इन त्योहारों के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और आपसी भाईचारा (Friendly Environment) और मजबूत होगा।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को प्रेरणा का संदेश
इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने Swami Vivekananda को भी याद किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के विचार आज भी युवाओं को आगे बढ़ने और देश के निर्माण में योगदान देने की सीख देते हैं।

