Thursday, January 15, 2026
20.1 C
Ranchi

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

  • Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के न्यूरोसर्जरी विभाग के लिए सोमवार का दिन बेहद खास और यादगार बन गया। इस दिन विभाग को एक अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप Carl Zeiss Kinevo की सौगात मिली। इस आधुनिक मशीन का उद्घाटन रिम्स के निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार ने किया।

उद्घाटन के साथ ही हुआ ऐतिहासिक ऑपरेशन

उद्घाटन के दिन ही इस नए माइक्रोस्कोप का पहली बार उपयोग करते हुए एक जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। खास बात यह रही कि इस सर्जरी का नेतृत्व स्वयं रिम्स निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार ने किया। उनके साथ न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रकाश और पूरी टीम मौजूद रही।

मरीज की समस्या और जांच रिपोर्ट

सर्जरी 59 वर्षीय महिला मरीज की की गई, जो लंबे समय से सिरदर्द, उल्टी और मिर्गी जैसे दौरे की समस्या से परेशान थीं। जब मरीज की गहन जांच की गई तो पता चला कि उनके दाहिने फ्रंटल लोब में ब्रेन ट्यूमर मौजूद है। यह स्थिति काफी गंभीर थी और सटीक सर्जरी की जरूरत थी।

हाई-एंड तकनीक से सुरक्षित सर्जरी

नई माइक्रोस्कोप तकनीक की मदद से डॉक्टरों ने पूरी सावधानी और सटीकता के साथ ऑपरेशन किया। इस मशीन से ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया विभाग की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई, जिसमें प्रो. प्रवीण तिवारी, डॉ. भारती और डॉ. रीना शामिल थीं।

मरीज की स्थिति और भविष्य की उम्मीद

सर्जरी के बाद मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार मरीज के जल्दी स्वस्थ होने की पूरी संभावना है। परिजन भी इलाज से संतुष्ट नजर आए।

माइक्रोस्कोप की खास खूबियां

इस हाई-एंड माइक्रोस्कोप की सबसे बड़ी खासियत 3D इमेजिंग, बेहद साफ और स्पष्ट दृश्यता तथा खास डाई तकनीक है। इसकी मदद से सामान्य और कैंसरग्रस्त कोशिकाओं के बीच साफ अंतर किया जा सकता है। इससे डॉक्टर सर्जरी के दौरान अधिकतम ट्यूमर को सुरक्षित तरीके से निकाल पाते हैं।

यह उपलब्धि न सिर्फ रिम्स बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

Hot this week

फोन पर धमकी से हड़कंप , कड़िया मुंडा से अज्ञात लोगों ने मांगी रंगदारी

Ranchi/Khunti : भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के...

हेसल जदुरा जतरा में उमड़ा जनसैलाब, संस्कृति और एकजुटता का दिया गया संदेश

Ranchi : केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और हेसल सरना...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

पेश होगा केंद्रीय बजट, संसदीय इतिहास में पहली बार

Union Budget will Be Presented : देश का केंद्रीय...

बूटी मोड़ में अतिक्रमण पर सख्ती, नगर निगम ने चलाया हटाओ अभियान

Encroachment Removal Campaign: रांची के बूटी मोड़ इलाके में...

Topics

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

बूटी मोड़ में अतिक्रमण पर सख्ती, नगर निगम ने चलाया हटाओ अभियान

Encroachment Removal Campaign: रांची के बूटी मोड़ इलाके में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img