Monday, November 24, 2025
15.1 C
Ranchi

लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े मयंक सिंह ने किए कई राजफाश, गैंगस्टर अमन साव के गिरोह को पाकिस्तान से आते थे हथियार, हवाला से पहुंचते थे पैसे

Jharkhand News: झारखंड ATS ने गैंगस्टर अमन साव के गिरोह के हथियार सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया है। जांच में पता चला है कि अमन साव के गिरोह के पास पाकिस्तान से हथियार आते थे। इसके बदले हवाला के जरिए पाकिस्तान के हथियार डीलरों तक पैसे पहुंचाए जाते थे।

गौरतलब है कि अमन साव और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बीच की कड़ी रहे गैंगस्टर सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से लाए जाने के बाद ATS ने रिमांड पर लिया है। मयंक ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लॉरेंस और अमन गैंग को हथियार मुहैया कराता था।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में गिराए जाते थे हथियार और ड्रग्स, सड़क मार्ग से पहुंचते थे झारखंड

मयंक सिंह ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार और ड्रग्स गिराए जाते थे। पंजाब के हथियार तस्कर इन हथियारों को सड़क मार्ग से झारखंड भेजते थे। मयंक ने यूरोप, मलेशिया और थाईलैंड में बैठे लॉरेंस गैंग के कई गुर्गों के नाम भी उजागर किए हैं। एटीएस की जांच से इस पूरी कड़ी का खुलासा हुआ है।

रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग में इस्तेमाल हुआ पाकिस्तानी हथियार, 15 हथियारों का कंसाइनमेंट आया था

ATS जांच में सामने आया कि रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर हुई फायरिंग में पाकिस्तान से आए हथियार का इस्तेमाल किया गया था। पाकिस्तान से 15 हथियारों का एक कंसाइनमेंट आया था, उसी में से एक हथियार से अमन साव के गुर्गों ने विपिन पर गोली चलाई थी। जांच जारी है और आगे कई और खुलासे होने की संभावना है।

Hot this week

Topics

KIKO तूफान का खतरा मंडराया, भारी बारिश और बाढ़ की आशंका

Threat of KIKO storm looms: प्रशांत महासागर में उठा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img