Jharkhand News: रांची को जल्द ही चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। खास बात यह है कि रांची रेलमंडल को पहली बार स्लीपर क्लास वाली वंदेभारत एक्सप्रेस मिलेगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे के उपमुख्य परिवहन प्रबंधक विशेष के एसके बनर्जी ने इसकी पुष्टि की है।
हटिया से पुरी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर को सप्ताह में एक दिन चलाने की योजना है। नया प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है, जिसमें ट्रेन की नई समय-सारणी का भी उल्लेख किया गया है।
रविवार रात हटिया से रवाना, सोमवार सुबह पुरी पहुंचेगी; रिटर्न यात्रा का भी शेड्यूल तय
खबरों के मुताबिक, प्रत्येक रविवार की रात 8 बजे हटिया से ट्रेन रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे पुरी पहुंचेगी। वहीं, प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:15 बजे पुरी से हटिया के लिए ट्रेन रवाना होगी और रात 10:45 बजे हटिया पहुंचेगी। हालांकि, यह ट्रेन कब से शुरू होगी, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
वर्तमान में तीन चेयरकार वंदेभारत एक्सप्रेस संचालित, स्लीपर क्लास से बढ़ेगी सुविधा
ज्ञात हो कि फिलहाल रांची से तीन चेयरकार वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं। इनमें हावड़ा-रांची-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस, पटना-रांची-पटना वंदेभारत और रांची-वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस शामिल हैं। स्लीपर क्लास वाली नई ट्रेन से यात्रियों को रात भर की यात्रा में अधिक आराम मिलेगा।