Thursday, January 15, 2026
11.1 C
Ranchi

बिहार में सरकारी नौकरी की बड़ी खबर!, होम गार्ड में हवलदार क्लर्क के 64 पदों पर निकली भर्ती

BPSSC Jobs in Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए साल 2026 की शुरुआत खुशखबरी लेकर आई है।

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी में हवलदार क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 64 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

BPSSCकी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना Registration कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी तरह की तकनीकी परेशानी से बचा जा सके।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा यानी intermediate पास होना अनिवार्य है। बिना इंटर पास किए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

आयु सीमा कितनी तय की गई है?

पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

बिहार पुलिस होम गार्ड भर्ती 2026 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी PET के लिए बुलाया जाएगा।

इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल जांच कराई जाएगी। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले उम्मीदवारों को BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा। होमपेज पर उपलब्ध ‘Home Guard Recruitment 2026’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद नया रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना होगा। लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी।

जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अंत में फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें और भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का Printout जरूर निकाल लें।

Hot this week

फोन पर धमकी से हड़कंप , कड़िया मुंडा से अज्ञात लोगों ने मांगी रंगदारी

Ranchi/Khunti : भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के...

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

हेसल जदुरा जतरा में उमड़ा जनसैलाब, संस्कृति और एकजुटता का दिया गया संदेश

Ranchi : केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और हेसल सरना...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

पेश होगा केंद्रीय बजट, संसदीय इतिहास में पहली बार

Union Budget will Be Presented : देश का केंद्रीय...

Topics

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

बूटी मोड़ में अतिक्रमण पर सख्ती, नगर निगम ने चलाया हटाओ अभियान

Encroachment Removal Campaign: रांची के बूटी मोड़ इलाके में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img