Mobile Recharges in 2026 : साल 2026 में जहां हर चीज महंगी होती जा रही है, वहीं Mobile Recharge भी आम आदमी की जेब पर भारी पड़ने लगे हैं।
ऐसे में राहत की बात यह है कि टेलीकॉम कंपनियां अब भी कुछ किफायती प्लान्स पेश कर रही हैं।

Airtel, Reliance Jio और BSNL के ऐसे प्लान्स मौजूद हैं, जो कम कीमत में आपकी जरूरत पूरी कर सकते हैं। 11 रुपये से शुरू होने वाले इन Recharge Options में कॉलिंग से लेकर Data तक की सुविधा मिलती है।
Airtel के प्लान, कॉलिंग यूजर्स के लिए राहत
अगर आपका डेटा इस्तेमाल बहुत कम है और आप ज्यादा कॉलिंग करते हैं, तो Airtel के ये प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
कंपनी का 199 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 2GB डेटा मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए ठीक है, जो व्हाट्सएप और हल्की इंटरनेट ब्राउजिंग तक ही सीमित रहते हैं।

वहीं 219 रुपये का प्लान इसी का थोड़ा बेहतर ऑप्शन है। इसमें भी 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन डेटा लिमिट बढ़कर 3GB हो जाती है। कॉलिंग इसमें भी अनलिमिटेड रहती है।
Jio के इमरजेंसी डेटा वाउचर आए काम
अगर आपका Daily Data अचानक खत्म हो जाता है और तुरंत इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, तो Jio के छोटे वाउचर काफी काम के साबित हो सकते हैं।
JIO का 11 रुपये वाला वाउचर एक घंटे के लिए Unlimited data देता है, जिसमें 10GB तक High-speed Internet मिलता है।

इसके अलावा 19 रुपये में 1 दिन के लिए 1GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। वहीं 29 रुपये वाले प्लान में 2 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा दिया जाता है। ये वाउचर खासतौर पर इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डिजाइन किए गए हैं।
BSNL ने बढ़ाया डेटा, बिना कीमत बढ़ाए
BSNL ने 2026 की शुरुआत में अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने कई प्लान्स में डेली डेटा लिमिट बढ़ा दी है। यह ऑफर 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।
225 रुपये वाले प्लान में अब रोजाना 2.5GB की जगह 3GB डेटा मिलेगा। वहीं 347 रुपये वाले प्लान में डेली डेटा 2GB से बढ़ाकर 2.5GB कर दिया गया है।

सालाना यूजर्स के लिए 2399 रुपये वाला प्लान भी अब ज्यादा फायदेमंद हो गया है, क्योंकि इसमें रोज 2.5GB डेटा दिया जा रहा है।
कौन सा प्लान आपके लिए सही?
अगर आपको सिर्फ Calling की जरूरत है, तो Airtel के सस्ते प्लान बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। अचानक डेटा खत्म होने की स्थिति में Jio के इमरजेंसी वाउचर काफी मददगार हैं।
वहीं अगर आप ज्यादा Internet इस्तेमाल करते हैं, तो BSNL के बढ़े हुए Data वाले प्लान साल 2026 की सबसे अच्छी डील साबित हो सकते हैं।

