Thursday, January 15, 2026
19.1 C
Ranchi

राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026, राज्यपाल संतोष गंगवार ने युवाओं में भरा आत्मविश्वास

National Youth Festival 2026 : झारखंड के संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को लोक भवन में ‘राष्ट्रीय युवा उत्सव–2026’ के लिए चुने गए राज्य के प्रतिभागियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने युवाओं (Youth) से खुलकर बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.

राज्यपाल ने कहा कि ये सभी युवा सिर्फ अपनी व्यक्तिगत पहचान नहीं, बल्कि पूरे झारखंड की प्रतिभा, संस्कृति और आत्मविश्वास का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. कई स्तरों की चयन प्रक्रिया पार कर यहां तक पहुंचना उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन को दिखाता है.

चयन अपने-आप में बड़ी उपलब्धि

राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव (National Youth Festival) केवल एक प्रतियोगिता नहीं है. यह ऐसा मंच है, जहां देशभर के युवा एक-दूसरे के विचारों को समझते हैं और भारत की विविधता को करीब से जानते हैं.

यहां आकर युवाओं को सीखने, सोचने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध विचार “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” का उल्लेख करते हुए कहा कि यही इस उत्सव की असली भावना है.

विकसित भारत 2047 में युवाओं की भूमिका

राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत 2047 का सपना तभी पूरा हो सकता है, जब युवा सकारात्मक सोच, मजबूत संकल्प और सही कर्म के साथ आगे बढ़ें. उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित को हमेशा प्राथमिकता देने की अपील की.

झारखंड के युवा बनेंगे राज्य के एंबेसडर

उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि राष्ट्रीय मंच पर वे झारखंड के युवा Ambassador होंगे. उनका व्यवहार, भाषा और आचरण पूरे राज्य की छवि को दिखाएगा.

आत्मविश्वास के साथ-साथ विनम्रता और अनुशासन बनाए रखने पर उन्होंने विशेष जोर दिया.

राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि सभी प्रतिभागी शानदार प्रदर्शन कर झारखंड को गौरवान्वित करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीतकर लौटने पर लोक भवन में उनका फिर से स्वागत किया जाएगा.

Hot this week

फोन पर धमकी से हड़कंप , कड़िया मुंडा से अज्ञात लोगों ने मांगी रंगदारी

Ranchi/Khunti : भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के...

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

हेसल जदुरा जतरा में उमड़ा जनसैलाब, संस्कृति और एकजुटता का दिया गया संदेश

Ranchi : केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और हेसल सरना...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

पेश होगा केंद्रीय बजट, संसदीय इतिहास में पहली बार

Union Budget will Be Presented : देश का केंद्रीय...

Topics

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

बूटी मोड़ में अतिक्रमण पर सख्ती, नगर निगम ने चलाया हटाओ अभियान

Encroachment Removal Campaign: रांची के बूटी मोड़ इलाके में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img