Major Bulldozer action at Turkman Gate : दिल्ली के पुरानी दिल्ली इलाके में स्थित तुर्कमान गेट (Turkman Gate) के पास बुधवार तड़के एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान (Remove Encroachment Campaign) चलाया गया।
यह कार्रवाई सदी पुरानी फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास की गई। अभियान को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के आदेश के बाद अंजाम दिया।
रात 1 बजे शुरू हुआ अभियान
MCD ने यह कार्रवाई रात करीब 1 बजे शुरू की। अतिक्रमण हटाने के लिए 17 से 32 Bulldozer लगाए गए। इस दौरान बारात घर, एक डायग्नोस्टिक सेंटर, कई दुकानें और अन्य अवैध ढांचे तोड़े गए।
अधिकारियों के अनुसार करीब 4000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। मलबा हटाने के लिए लगभग 200 ट्रकों का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस बल की कड़ी तैनाती
कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थे ताकि किसी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या न हो।
हालांकि, विरोध के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और एमसीडी की टीम पर पथराव किया। इस घटना में 5 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हंगामे पर पुलिस की कार्रवाई
स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों और बॉडी कैमरों की Recording के आधार पर उपद्रव करने वालों की पहचान शुरू कर दी है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
यह पूरा मामला नवंबर 2025 में आए हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच के आदेश से जुड़ा है।
कोर्ट ने तुर्कमान गेट के पास रामलीला मैदान क्षेत्र में करीब 38,940 वर्ग फुट जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए MCD और PWD को तीन महीने का समय दिया था।
दिसंबर 2025 में MCD ने साफ किया था कि मस्जिद के लिए तय 0.195 एकड़ से ज्यादा बनी कोई भी संरचना अवैध है।
मस्जिद को नहीं पहुंचा नुकसान
अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद की मुख्य इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। केवल उसके आसपास बने अवैध निर्माण ही हटाए गए हैं।
इलाके में फिलहाल शांति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

