Organizing Shrimad Bhagwat Krishna Katha : पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में 9 से 11 जनवरी तक तीन दिनों का श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा (Srimad Bhagwat Krishna Katha) और वाणी चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह धार्मिक आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
प्रसिद्ध कथावाचक करेंगे अमृतमयी कथा का वर्णन
इस विशेष अवसर पर कथावाचक के रूप में श्री श्री 108 परमहंस डॉ. सदानंद जी महाराज श्रद्धालुओं को अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का रसपान कराएंगे।
डॉ. सदानंद जी महाराज देश और विदेश में अपनी कथाओं के लिए प्रसिद्ध हैं।
रांची में यह उनकी 39वीं श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा होगी। अब तक वे 2454 से अधिक कथाओं का आयोजन कर चुके हैं, जिससे उनकी धार्मिक सेवा और अनुभव का अंदाजा लगाया जा सकता है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तैयारी
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और Trust के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने, ध्वनि व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, ताकि सभी लोग शांत वातावरण में कथा का आनंद ले सकें।
ट्रस्ट की अपील, अधिक से अधिक लोग हों शामिल
ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं और धर्मप्रेमी लोगों से अपील की गई है कि वे इस तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में शामिल होकर श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का लाभ उठाएं।
आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम आध्यात्मिक शांति और भक्ति का विशेष अवसर प्रदान करेगा।

