Big decision on the Appointment Process in RIMS: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई। बैठक में रिम्स के कई वरिष्ठ अधिकारी और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक में रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार, डीन डॉ. बी. कुमार, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. डी. के. सिन्हा, जेनेटिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपा प्रसाद और मेडिकल एजुकेशन से जुड़े डॉ. सुभाशीष सरकार शामिल हुए।
हर साल होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली
बैठक में Assistant Professor की नियुक्ति प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि यह बहाली प्रक्रिया नियमित रूप से और हर साल की जाए।
उनका कहना था कि इससे पढ़ाई और मरीजों के इलाज की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, देश के बड़े मेडिकल संस्थानों और एम्स की तरह रिम्स में भी साफ और तय पात्रता मानक लागू करने की बात कही गई।
चयन प्रक्रिया होगी निष्पक्ष और पारदर्शी
अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष बनाने पर सहमति जताई। तय किया गया कि उम्मीदवारों को Objective Marking System के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इंटरव्यू प्रक्रिया को आसान लेकिन प्रभावी रखने पर भी जोर दिया गया, ताकि अभ्यर्थियों का सही और पूरा मूल्यांकन हो सके।
नॉन-टेक्निकल स्टाफ और नर्सिंग कॉलेज पर भी चर्चा
बैठक में Non-Technical Staff की नियुक्ति और रिम्स नर्सिंग कॉलेज में प्रिंसिपल की बहाली को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों का मानना है कि इससे रिम्स का प्रशासनिक और शैक्षणिक ढांचा और मजबूत होगा।

