BSNL Launches Wi-Fi Calling Service : अक्सर घर के अंदर, ऑफिस के केबिन या बेसमेंट में मोबाइल नेटवर्क कमजोर हो जाता है, जिससे Call Drop और आवाज साफ न आने की समस्या बनी रहती है।

इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देशभर के सभी सर्किलों में Voice over Wi-Fi सेवा को आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है। इस सेवा को आमतौर पर Wi-Fi कॉलिंग कहा जाता है।
क्या है Wi-Fi कॉलिंग सेवा
Wi-Fi कॉलिंग का मतलब है कि कॉल मोबाइल टावर के सिग्नल से नहीं, बल्कि वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कनेक्ट होगी।
अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं और आपके घर या ऑफिस में वाई-फाई कनेक्शन मौजूद है, तो आपका फोन उसी Wi-Fi के सहारे कॉल कर सकेगा। इसके लिए मजबूत मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी।
कहां होगी सबसे ज्यादा मददगार
यह सेवा उन जगहों पर बेहद फायदेमंद साबित होगी, जहां अक्सर नेटवर्क कमजोर रहता है या सिग्नल बार-बार चला जाता है।

खासतौर पर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में, जहां Mobile Network की दिक्कत है लेकिन BSNL का Broadband Connection उपलब्ध है, वहां यह सुविधा लोगों के लिए राहत लेकर आएगी। इससे नेटवर्क पर दबाव भी कम होगा और Connectivity बेहतर होगी।
2026 में सस्ते मोबाइल रिचार्ज की तलाश हुई खत्म!, अब 11 रुपये में…
कॉलिंग क्वालिटी और खर्च
Wi-Fi कॉलिंग के जरिए होने वाली कॉल में आवाज साफ और बेहतर क्वालिटी की होती है। इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे Whatsapp की जरूरत नहीं पड़ती। आप अपने फोन के सामान्य डायलर से ही कॉल कर सकते हैं।

कॉल आपके मौजूदा मोबाइल नंबर से ही जाएगी और सामने वाले को भी वही नंबर दिखाई देगा। सबसे खास बात यह है कि BSNL इस सेवा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहा है, यानी यह पूरी तरह मुफ्त है।
कैसे करें Wi-Fi कॉलिंग शुरू
Wi-Fi कॉलिंग शुरू करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। वहां सिम और नेटवर्क या कनेक्शन से जुड़े विकल्प में जाकर Wi-Fi कॉलिंग को चालू करना होगा। एक बार यह सुविधा ऑन होने के बाद, फोन अपने आप वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल करने लगेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
Wi-Fi कॉलिंग के दौरान अगर वाई-फाई कनेक्शन बंद हो जाता है या Signal कमजोर पड़ता है, तो कॉल डिस्कनेक्ट हो सकती है।
इसलिए कॉल के समय स्थिर वाई-फाई कनेक्शन जरूरी है। आजकल के ज्यादातर नए Smartphones में यह सुविधा पहले से मौजूद होती है।
कहां लें मदद
अगर Wi-Fi कॉलिंग चालू करने में किसी तरह की परेशानी आती है, तो ग्राहक नजदीकी BSNL सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा BSNL की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-1503 पर भी सहायता ली जा सकती है।

