By Changing Small Habits : क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि फोन को 100 प्रतिशत चार्ज करने के बाद भी बैटरी पूरा दिन नहीं चल पाती? अगर हां, तो इसकी वजह सिर्फ Battery पुरानी होना नहीं, बल्कि फोन की कुछ सेटिंग्स भी हो सकती हैं।
कई बार यूजर्स अनजाने में ऐसी Settings चालू छोड़ देते हैं, जो बैटरी को तेजी से खत्म करती रहती हैं।

थोड़ी सी समझदारी और सही मैनेजमेंट से आप बिना पावर बैंक या नया फोन खरीदे अपने डिवाइस की बैटरी लाइफ बेहतर कर सकते हैं।
ऑटो सिंक सेटिंग बनती है बैटरी ड्रेन की वजह
अगर आप फोटो, Save a Contact or File करने के लिए क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो ऑटो सिंक सेटिंग पर ध्यान देना जरूरी है।

यह फीचर लगातार इंटरनेट और Processor का इस्तेमाल करता रहता है। दिन में कई बार Backup होने से बैटरी तेजी से खत्म होती है। बेहतर होगा कि Auto Sync को बंद कर दें या इसे दिन में सिर्फ एक बार, तय समय पर चलने के लिए सेट करें।
ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और एज लाइटिंग करें बंद
आजकल ज्यादातर SmartPhone में Always-on Display और एज Lighting जैसे Features पहले से चालू रहते हैं।
![]()
ये फीचर्स स्क्रीन को पूरी तरह बंद नहीं होने देते, जिससे बैटरी लगातार खर्च होती रहती है। अगर आप बैटरी बचाना चाहते हैं, तो Settings में जाकर इन फीचर्स को बंद करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
Location Accuracy Mode भी करता है ज्यादा खपत
कई स्मार्टफोन में हाई एक्यूरेसी लोकेशन मोड होता है, जिसमें जीपीएस के साथ-साथ Wi-Fi and Mobile Networks का इस्तेमाल किया जाता है।
यह फीचर सटीक लोकेशन देता है, लेकिन बैटरी की खपत भी बढ़ा देता है। अगर आपको हर समय Exact Location की जरूरत नहीं है, तो इस मोड को बंद करके बैटरी बैकअप बढ़ाया जा सकता है।
एक छोटी सी आदत, जो स्मार्टफोन की बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों को पहुंचा सकती है नुकसान
सिर्फ वाइब्रेशन नहीं, साउंड इफेक्ट भी करें बंद
अक्सर लोग Battery बचाने के लिए सिर्फ फोन का वाइब्रेशन बंद कर देते हैं, लेकिन Keyboard Sound और सिस्टम साउंड भी प्रोसेसर को बार-बार सक्रिय करते हैं।
अगर आप सच में बैटरी लाइफ सुधारना चाहते हैं, तो टच साउंड और अन्य Sound Effects को भी बंद कर दें। इससे फोन की बैटरी पर पड़ने वाला दबाव कम होता है।
बैकग्राउंड ऐप्स पर रखें कंट्रोल
अच्छी बैटरी लाइफ के लिए Background में चलने वाले ऐप्स को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। Settings में जाकर आप अनावश्यक ऐप्स को Background Refresh से रोक सकते हैं।
इसके अलावा कुछ ऐप्स को Deep Sleep Mode में डालने से बैटरी और रैम दोनों की खपत कम होती है।

