If the PAN Card Becomes Inactive : आज के समय में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार के साथ-साथ PAN Card होना बेहद जरूरी हो गया है।
बिना PAN कार्ड के न सिर्फ कई सरकारी सुविधाएं रुक जाती हैं, बल्कि रोजमर्रा के बड़े आर्थिक काम भी प्रभावित होते हैं। सरकार ने कैश लेन-देन, वाहन खरीद और TAX से जुड़े मामलों में PAN को अनिवार्य कर दिया है।
ऐसे में अगर आपका PAN कार्ड कैंसिल या Inactive हो जाता है, तो आपको किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, यह जानना बेहद जरूरी है।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे
अगर आपका PAN इनएक्टिव है, तो आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेंगे। टैक्स विभाग PAN के जरिए ही आपकी पहचान और Tax Details को वेरिफाई करता है। वैध PAN के बिना ITR फाइल करना संभव नहीं होता।
इनकम टैक्स रिफंड अटक सकता है
जिन लोगों का Tax Refund Process में है या रिफंड लंबित है, उनके लिए PAN इनएक्टिव होना बड़ी समस्या बन सकता है। PAN निष्क्रिय होने पर टैक्स विभाग न तो रिफंड जारी करेगा और न ही उस पर मिलने वाला ब्याज देगा।
बैंक और KYC से जुड़े काम रुक जाएंगे
PAN कार्ड बैंकिंग सिस्टम में KYC का अहम हिस्सा है। अगर PAN कैंसिल है, तो आप नया बैंक अकाउंट नहीं खोल पाएंगे। इसके अलावा Demat Account, Trading Account और कई अन्य बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ेगा।
निवेश और शेयर बाजार से दूर होना पड़ेगा
म्यूचुअल फंड, SIP, शेयर बाजार में ट्रेडिंग या किसी भी तरह के निवेश के लिए PAN जरूरी होता है। PAN इनएक्टिव होने पर KYC पूरा नहीं हो पाता, जिससे निवेश से जुड़े सभी काम रुक सकते हैं।
लोन और क्रेडिट कार्ड मिलना मुश्किल
बैंक और NBFCs किसी भी तरह का लोन या क्रेडिट कार्ड देने से पहले PAN मांगते हैं। PAN इनएक्टिव होने पर होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन या क्रेडिट कार्ड का आवेदन खारिज हो सकता है।
बड़े कैश लेन-देन पर रोक
₹50,000 से ज्यादा कैश जमा या निकासी, विदेश यात्रा से जुड़ा भुगतान या महंगी सेवाओं के लिए PAN जरूरी होता है। PAN इनएक्टिव होने पर ऐसे लेन-देन पर रोक लग सकती है।
महंगी खरीदारी और इंश्योरेंस में दिक्कत
Life Insurance Premium, Expensive Jewellery या अन्य बड़ी खरीदारी में PAN अनिवार्य होता है। PAN निष्क्रिय होने पर ऐसे भुगतान करना मुश्किल हो सकता है।
ज्यादा कट सकता है TDS और TCS
अगर PAN इनएक्टिव है, तो नियमों के तहत TDS और TCS सामान्य से ज्यादा दर पर काटा जा सकता है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा और ज्यादा टैक्स कटने के बाद रिफंड भी नहीं मिल पाएगा।
सरकारी पहचान के तौर पर भी परेशानी
PAN सिर्फ टैक्स दस्तावेज नहीं, बल्कि कई सरकारी फॉर्म और प्रक्रियाओं में पहचान के रूप में इस्तेमाल होता है। PAN Inactive होने पर कई सरकारी कामों में दिक्कत आ सकती है।
सरकारी योजनाओं और सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं
कई सरकारी योजनाओं, Scholarship, Subsidy और ब्याज रियायत जैसी सुविधाओं में PAN जरूरी होता है। PAN इनएक्टिव होने पर इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
GST रेट कट से 22 सितंबर से सस्ते होंगे दूध, पनीर, शैंपू, बिस्कुट समेत ये 10 जरूरी सामान
आधार से PAN लिंक करना क्यों जरूरी
सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी PAN कार्ड धारकों को 31 दिसंबर 2025 तक आधार से PAN लिंक करना अनिवार्य है। अगर तय तारीख तक लिंक नहीं कराया गया, तो 1 जनवरी 2026 से PAN इनएक्टिव हो जाएगा।
PAN इनएक्टिव हो जाए तो क्या करें
अगर आपका PAN कैंसिल या इनएक्टिव हो गया है, तो आप उसे आधार से लिंक कर दोबारा सक्रिय कर सकते हैं।
इसके लिए Income Tax E-Filing Portal पर जाकर लिंक की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। तय समय के बाद लिंक कराने पर कुछ मामलों में ₹1,000 की लेट फीस भी देनी पड़ सकती है।

