‘Ghost tapping’ Scams are on the rise During Travel : आज के दौर में घूमना-फिरना और Digital Payment एक-दूसरे से जुड़ चुके हैं।
Travel के दौरान अब ज्यादातर लोग कैश की बजाय Credit card, Debit कार्ड या मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं।
फोन या कार्ड टैप किया और पेमेंट हो गया, न Line में लगने की जरूरत और न ही झंझट। लेकिन यही सुविधा अब एक नए खतरे की वजह भी बनती जा रही है।
क्या है Ghost Tapping Scam
दुनियाभर में एक नया और खतरनाक Digital Fraud सामने आया है, जिसे ‘घोस्ट टैपिंग’ कहा जा रहा है।
यह स्कैम खासतौर पर उन लोगों को निशाना बना रहा है, जो टूरिस्ट जगहों पर टैप-टू-पे यानी Contactless Payment का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
इसमें सबसे डरावनी बात यह है कि न तो पिन डालना पड़ता है और न ही OTP आता है, फिर भी खाते से पैसे निकल जाते हैं।
कैसे काम करता है यह डिजिटल धोखा
घोस्ट टैपिंग में स्कैमर आपके बेहद पास आकर आपके कार्ड या स्मार्टफोन से चुपचाप Transaction कर लेता है। इसके लिए एनएफसी तकनीक का गलत इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपके कार्ड या मोबाइल में टैप-टू-पे फीचर चालू है, तो स्कैमर अपने खास Device या बदले हुए स्मार्टफोन से आपके अकाउंट से रकम काट सकता है।
इस पूरी प्रक्रिया में न कार्ड Swipe होता है, न मशीन में डाला जाता है और न ही कोई अलर्ट तुरंत आता है।
किस तकनीक का होता है गलत इस्तेमाल
आजकल Apple Pay, Google Pay, Samsung Wallet, and Contactless Cards में NFC तकनीक होती है। इसी का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं।

वे अपने पास Portable NFC रीडर या खास सेटिंग वाला फोन रखते हैं, जिससे कुछ सेकंड के संपर्क में ही ट्रांजैक्शन हो जाता है।
कहां सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं मामले
स्कैमर्स भीड़-भाड़ वाली जगहों को आसान निशाना बनाते हैं। Airport, Railway Station, मेले, त्योहार, बाजार और टूरिस्ट स्पॉट्स पर ऐसे मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।
कई बार स्कैमर खुद को दुकानदार बताकर छोटे भुगतान के लिए टैप-टू-पे करने को कहते हैं, तो कभी सिर्फ पास खड़े होकर ही Transaction Triggers कर देते हैं। अक्सर लोगों को बाद में पता चलता है कि उनके खाते से पैसे कट चुके हैं।
अमेरिकी दावों से बढ़ी हलचल, वैश्विक राजनीति के केंद्र में वेनेजुएला
कौन-कौन से देशों में बढ़ रहा खतरा
हालांकि सरकारों की ओर से अभी कोई आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन Cyber Security Experts के मुताबिक यह स्कैम तेजी से फैल रहा है।
इसके मामले अमेरिका में बड़े Events और फेस्टिवल्स के दौरान, ब्रिटेन और पश्चिमी यूरोप के कई हिस्सों में, फ्रांस, स्पेन, इटली जैसे देशों में सामने आए हैं।
इसके अलावा थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे लोकप्रिय टूरिस्ट देशों, International Airports and Transit Hubs पर भी ऐसे स्कैम की खबरें मिल रही हैं।
क्या टैप-टू-पे पूरी तरह असुरक्षित है
Experts मानते हैं कि टैप-टू-पे तकनीक अब भी कार्ड स्वाइप या मशीन में डालकर पेमेंट करने से ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि इसमें Transaction Encrypted होती है।
हालांकि, भीड़भाड़ और अनजान जगहों पर इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसलिए तकनीक से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

