Abhu Dishom Budget: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय (Jharkhand Ministry) में वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण की प्रक्रिया को जनता से जोड़ने के उद्देश्य से अबुआ दिशोम बजट पोर्टल (Abua Dishom Budget Portal) और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
इस पहल के जरिए आम नागरिक और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ बजट से जुड़े अपने सुझाव सीधे राज्य सरकार तक भेज सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत और विकसित राज्य की नींव जनता की भागीदारी से ही रखी जा सकती है।
जन-भागीदारी से होगा समावेशी बजट तैयार
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य ऐसा बजट बनाना है, जिसमें हर वर्ग की जरूरतों और अपेक्षाओं को जगह मिले। इसी सोच के तहत यह डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि जब आम लोग अपनी राय और सुझाव देते हैं, तो नीतियां ज्यादा प्रभावी और जमीन से जुड़ी होती हैं। यह कदम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत करेगा।
17 जनवरी 2026 तक भेजे जा सकेंगे सुझाव
राज्य के नागरिक 17 जनवरी 2026 तक पोर्टल, मोबाइल ऐप और social media platform के माध्यम से अपने सुझाव दे सकते हैं।
छात्र, युवा, किसान, मजदूर, महिलाएं और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी आसानी से अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकेंगे। सरकार चाहती है कि बजट केवल सरकारी दस्तावेज न बने, बल्कि जनता की वास्तविक जरूरतों को दर्शाए।
सर्वश्रेष्ठ सुझावों को मिलेगा सम्मान
सरकार की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि बजट के लिए सबसे अच्छे तीन सुझाव देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इससे लोगों में उत्साह बढ़ेगा और वे अधिक सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में हर साल 15 नवंबर से बजट सुझाव लेने की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि समय रहते ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
इस मौके पर वित्त मंत्री, मुख्य सचिव और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी ने इस पहल को पारदर्शी और जनहितकारी बजट निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

