Trump-Khamenei Sharp Statements : ईरान में बीते कई दिनों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
इसी बीच ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस Reza Pahlavi को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, वे अगले सप्ताह अमेरिका जा सकते हैं और वहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के Florida स्थित निजी आवास Mar-a-Lago का दौरा कर सकते हैं।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस दौरान उनकी ट्रंप से मुलाकात होगी या नहीं।
जेरूसलम प्रेयर ब्रेकफास्ट में शामिल हो सकते हैं रेजा पहलवी
Media Reports के अनुसार, रेजा पहलवी मार-ए-लागो में आयोजित Jerusalem Prayer Breakfast कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। यह दौरा ऐसे समय पर प्रस्तावित है जब ईरान में इस्लामिक शासन के खिलाफ आंदोलन तेज हो रहा है।
इसी कारण इस यात्रा को राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और पूरी दुनिया की नजर इस पर टिकी हुई है।
ट्रंप का खुला समर्थन, ईरानी शासन को फिर दी कड़ी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान में सड़कों पर उतर आए लोगों का समर्थन किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर ईरान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर हिंसा की, तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा।
Trump ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में कड़ा जवाब दिया जाएगा। इससे पहले भी वे ईरानी नेतृत्व को चेतावनी दे चुके हैं।
ईरान की राजधानी Tehran सहित कई प्रांतीय शहरों में हालात बिगड़े हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भीड़ और तनाव का माहौल साफ दिखाई दे रहा है।
एक छोटी सी आदत, जो स्मार्टफोन की बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों को पहुंचा सकती है नुकसान
प्रदर्शनों को विदेशी साजिश बताकर खामेनेई ने समर्थकों से एकजुट रहने की अपील
इन घटनाओं के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता Ayatollah Ali Khamenei ने देश को संबोधित किया। उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि घमंड में रहने वाले शासकों का अंत निश्चित होता है।
उन्होंने फिरौन, निमरूद, रजा शाह और मोहम्मद रजा शाह का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप का भी पतन होगा।
खामेनेई ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग विदेशी नेताओं को खुश करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि islamic Republic किसी दबाव में नहीं झुकेगा और अपने समर्थकों से एकजुट रहने की अपील की।

