Thursday, January 15, 2026
8.1 C
Ranchi

धुर्वा से लापता अंश-अंशिका की तलाश तेज, रांची पुलिस ने इनाम बढ़ाकर किया दो लाख

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका की तलाश लगातार तेज होती जा रही है। बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकालने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। इसी कड़ी में रांची पुलिस ने बड़ा फैसला लेते हुए बच्चों के बारे में सही सूचना देने वाले व्यक्ति को दिए जाने वाले इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग बिना किसी डर के आगे आकर मदद कर सकें।

पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा

जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी को धुर्वा थाना क्षेत्र के मल्हार कोचा इलाके से अंश और अंशिका अचानक लापता हो गए थे। घटना के बाद से ही रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। बच्चों का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने जांच का दायरा और व्यापक कर दिया है। अब तक 5000 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की जा चुकी है, जबकि करीब 2000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

साप्ताहिक बाजार बना जांच की चुनौती

जिस दिन दोनों बच्चे लापता हुए थे, उस दिन इलाके में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। बाजार की वजह से क्षेत्र में लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक थी। इस दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल फोन भी सक्रिय थे। पुलिस द्वारा जब कॉल डंप निकाला गया तो हजारों मोबाइल नंबर एक्टिव पाए गए। अब इन सभी नंबरों की बारीकी से छानबीन की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।

देशभर की पुलिस से मांगी गई मदद

मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सीआईडी ने भी जांच में सक्रिय भूमिका निभाई है। सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनोज कौशिक ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, पुलिस आयुक्त और आईजी को ह्यू एंड क्राई नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए सभी थानों, आउट पोस्ट और बीट हाउसों में बच्चों की जानकारी साझा कर पूछताछ करने के निर्देश दिए गए हैं।

कानूनी प्रक्रिया और केस का विवरण

यह मामला धुर्वा थाना कांड संख्या 01/2026, दिनांक 03 जनवरी 2026 को दर्ज किया गया है। केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत दर्ज हुआ है और इसकी निगरानी सीआईडी द्वारा की जा रही है।

शीर्ष अधिकारी धुर्वा थाना में कर रहे कैंप

बच्चों की जल्द से जल्द सकुशल बरामदगी के लिए रांची जिले के सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी के साथ-साथ शहर के सभी थानों के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी धुर्वा थाना में कैंप कर रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि संयुक्त प्रयासों से अंश और अंशिका को जल्द सुरक्षित वापस लाया जा सकेगा।

Hot this week

फोन पर धमकी से हड़कंप , कड़िया मुंडा से अज्ञात लोगों ने मांगी रंगदारी

Ranchi/Khunti : भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के...

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

हेसल जदुरा जतरा में उमड़ा जनसैलाब, संस्कृति और एकजुटता का दिया गया संदेश

Ranchi : केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और हेसल सरना...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

पेश होगा केंद्रीय बजट, संसदीय इतिहास में पहली बार

Union Budget will Be Presented : देश का केंद्रीय...

Topics

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

बूटी मोड़ में अतिक्रमण पर सख्ती, नगर निगम ने चलाया हटाओ अभियान

Encroachment Removal Campaign: रांची के बूटी मोड़ इलाके में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img