Operation Venezuela : शनिवार सुबह जब दुनिया Venezuela में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की खबरों से हिल रही थी, उसी वक्त एक और हैरान करने वाला वाकया सामने आया।
US President Donald Trump ने सुबह 4:21 बजे अपने सोशल प्लेटफॉर्म Truth Social पर ऑपरेशन की जानकारी दी और ठीक 10 मिनट बाद, 4:31 बजे, न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर टायलर पेजर ने सीधे राष्ट्रपति के निजी सेलफोन पर कॉल कर दिया।
तीन रिंग, ‘हैलो’ और सीधे सवाल
पेजर के मुताबिक, फोन तीन बार रिंग हुआ और ट्रंप ने खुद कॉल उठाई। ‘हैलो’ कहने के बाद पेजर सीधे सवालों पर आ गए। करीब 50 सेकंड की बातचीत में उन्होंने चार सवाल पूछे- कांग्रेस की मंजूरी से लेकर आगे की रणनीति तक।
ट्रंप ने किसी संवेदनशील जानकारी का खुलासा नहीं किया और कहा कि कुछ घंटों बाद होने वाली Press Conference देख लें।
नाराज़गी नहीं, ट्रंप का पुराना अंदाज़
पेजर ने बताया कि ट्रंप ने कॉल पर कोई नाराज़गी नहीं जताई। उनके मुताबिक, ट्रंप का पत्रकारों के फोन खुद उठाना असामान्य नहीं है। यह उस वक्त और भी चौंकाने वाला था, जब वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हालात अराजक बताए जा रहे थे।
कराकस में बमबारी, वॉशिंगटन में सीधे सवाल
पेजर ने कहा कि वे रात 1 बजे से जाग रहे थे, जब कराकस में बमबारी की खबरें आईं। उसी उथल-पुथल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का सीधे प्रेस से बात करना एक अलग ही तस्वीर पेश कर रहा था।
बाइडेन दौर से तुलना, ‘डायरेक्ट एक्सेस’ का फर्क
पेजर ने Joe Biden प्रशासन से तुलना करते हुए कहा कि चार साल की रिपोर्टिंग में उन्हें कभी ऐसा डायरेक्ट एक्सेस नहीं मिला। एक बार संपर्क होने के बाद नंबर तक बदल दिया गया था।
इसके उलट, ट्रंप मीडिया स्पॉटलाइट को खुद आमंत्रित करते दिखे। सुबह 9:45 बजे तक पेजर फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में थे, जहां राष्ट्रपति ‘Victory Lap’ के मूड में नजर आए।
‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिज़ॉल्व’, मादुरो गिरफ्तार
उधर, वेनेजुएला में हालात विस्फोटक बने रहे। ‘Operation Absolute Resolve’ के तहत अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने कराकस समेत कई इलाकों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
अमेरिकी दावे के मुताबिक, इस कार्रवाई में मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर देश से बाहर ले जाया गया।
अमेरिका का दावा, एक साल के दबाव का नतीजा
अमेरिका का कहना है कि यह एक साल से चल रहे दबाव अभियान का परिणाम है। मादुरो पर पहले से ‘नार्को-टेररिज़्म’ के आरोप हैं और 2020 में अमेरिकी अभियोजकों ने ड्रग तस्करी से जुड़े मामले दर्ज किए थे।
Republican Senator Mike Lee ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो के मुताबिक मादुरो को अमेरिका में ट्रायल का सामना करना होगा।

