AJSU strongly Attacks Jharkhand Government : झारखंड की वर्तमान सरकार को लेकर आजसू पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahato) ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं और युवाओं से किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं।
सरकार के पास न समाधान, न रोडमैप
सुदेश महतो बुढ़मू के तिरु फॉल में आयोजित आजसू पार्टी के कांके विधानसभा स्तरीय सम्मेलन और मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नौकरी, नियोजन, पलायन और कानून-व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर सरकार कोई ठोस समाधान नहीं दे पाई है।
लाखों खाली पदों पर पारदर्शी नियुक्ति के लिए सरकार के पास कोई स्पष्ट योजना नहीं है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है।
युवाओं और छात्रों की अनदेखी का आरोप
उन्होंने आगे कहा कि विस्थापन, पुनर्वास और छात्रवृत्ति जैसे गंभीर मुद्दों पर भी सरकार उदासीन बनी हुई है।
अंचल कार्यालय से लेकर पुलिस थानों तक प्रशासनिक व्यवस्था कमजोर हो गई है और अवैध व अनैतिक गतिविधियां आम बात हो गई हैं। नौकरशाही की स्थिति भी चिंताजनक बताई गई।
आंदोलन को तेज करने का ऐलान
Sudesh Mahato ने साफ कहा कि AJSU पार्टी खेत-खलिहान से लेकर सरकारी दफ्तरों तक जनता की आवाज उठाएगी और हर मुद्दे पर संघर्ष करेगी।
संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की तैयारी
इस मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने बताया कि AJSU पार्टी बूथ स्तर पर वैचारिक कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम तैयार कर रही है। राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके।
भ्रष्टाचार और तस्करी के गंभीर आरोप
पार्टी के महासचिव और हजारीबाग लोकसभा (Hazaribagh Lok Sabha) के पूर्व प्रत्याशी संजय मेहता ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास न विजन है और न ही कोई ठोस रोडमैप। हर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संरक्षण में कोयला और बालू की तस्करी हो रही है।
छात्रवृत्ति और रोजगार पर सवाल
संजय मेहता ने बताया कि पिछले दो वर्षों से आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिससे गरीब परिवारों के छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। 10 लाख नौकरियों का वादा भी खोखला साबित हुआ है।
सरकार को बताया हर मोर्चे पर विफल
उन्होंने कहा कि विस्थापन, नियोजन और मुआवजे की समस्याएं जस की तस हैं। आउटसोर्सिंग और निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण तथा OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के वादे भी पूरे नहीं हुए। ऐसे में आजसू पार्टी झारखंड को बचाने की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण मुंडा ने की। समापन ‘जय आजसू’ और ‘झारखंड हित’ के नारों के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।

