Thursday, January 15, 2026
11.1 C
Ranchi

पूर्व विधायक की गतिविधियों से कोयला आपूर्ति बाधित, राज्य में बिजली संकट की आशंका

Coal Supply Disrupted: झारखंड के चट्टी बरियातु कोयला क्षेत्र में इन दिनों विधि-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इसका सीधा असर कोयला उत्पादन (Coal Production) और ढुलाई पर पड़ रहा है।

इस क्षेत्र से कोयला लेने वाली NTPC ने हजारीबाग जिला प्रशासन को पत्र लिखकर गंभीर चिंता जताई है।

कंपनी का कहना है कि हालात ऐसे बने हुए हैं कि नॉर्थ कर्णपुरा थर्मल पावर स्टेशन तक कोयले की नियमित आपूर्ति प्रभावित हो रही है। यदि यह स्थिति बनी रही तो राज्य में बिजली संकट पैदा हो सकता है।

कोयला आपूर्ति रुकने से बिजली पर असर

NTPC के अनुसार, चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट से कोयला न मिलने की वजह से North Karanpura Thermal Power Station के संचालन पर खतरा मंडरा रहा है।

बिजली उत्पादन में कमी आने से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टरों को डराने का आरोप

NTPC द्वारा लिखे गए पत्र में बताया गया है कि पिछले करीब दस दिनों से परियोजना क्षेत्र में लगातार अशांति बनी हुई है।

आरोप है कि एक पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ खदान स्थल पर पहुंचकर काम कर रहे कर्मचारियों और Transporters को डराते-धमकाते हैं। धरना-प्रदर्शन और दबाव के कारण खनन और परिवहन का काम ठीक से नहीं हो पा रहा है।

कंपनी का कहना है कि धमकियों के कारण कर्मचारी भय के माहौल में काम कर रहे हैं, जिससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है।

कोयला उत्पादन और ढुलाई रुकने से केवल बिजली ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार को मिलने वाला राजस्व भी प्रभावित हो रहा है।

NTPC ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चट्टी बरियातु कोल परियोजना क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि काम सामान्य रूप से चल सके।

सड़क पर दीवार बनाकर ढुलाई रोके जाने का मामला

हाल ही में पूर्व विधायक Yogendra Saw द्वारा सड़क पर दीवार खड़ी कर दिए जाने से कोयले की ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई थी। जब दीवार हटाने की कोशिश हुई तो वे वहीं कुर्सी लगाकर बैठ गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया। बात नहीं बनने पर पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर ढुलाई शुरू कराई।

आरोप है कि इसके बाद वे अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ तीर-धनुष लेकर खदान परिसर में घुस गए और कर्मचारियों को डराकर उत्पादन कार्य में बाधा डाली। इस पूरे मामले से प्रशासन और कंपनी दोनों की चिंता बढ़ गई है।

Hot this week

फोन पर धमकी से हड़कंप , कड़िया मुंडा से अज्ञात लोगों ने मांगी रंगदारी

Ranchi/Khunti : भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के...

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

हेसल जदुरा जतरा में उमड़ा जनसैलाब, संस्कृति और एकजुटता का दिया गया संदेश

Ranchi : केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और हेसल सरना...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

पेश होगा केंद्रीय बजट, संसदीय इतिहास में पहली बार

Union Budget will Be Presented : देश का केंद्रीय...

Topics

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

बूटी मोड़ में अतिक्रमण पर सख्ती, नगर निगम ने चलाया हटाओ अभियान

Encroachment Removal Campaign: रांची के बूटी मोड़ इलाके में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img