Wednesday, January 14, 2026
11.1 C
Ranchi

भ्रष्टाचार और लापरवाही से जनता त्रस्त, BJP सरकार पर कांग्रेस का हमला

Congress Attacks BJP Government: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और Media प्रभारी राकेश सिन्हा ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर कड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि देश में चल रही BJP की डबल इंजन सरकारों ने आम लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है।

उनका आरोप है कि सत्ता के घमंड और गलत इस्तेमाल की राजनीति ने व्यवस्था को भीतर तक कमजोर कर दिया है और इसका सबसे ज्यादा असर गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग पर पड़ा है।

गरीब और मध्यम वर्ग सिर्फ आंकड़ों तक सीमित

राकेश सिन्हा ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यम वर्ग की परेशानियां केवल कागजों और आंकड़ों में सिमट कर रह गई हैं।

विकास के नाम पर वसूली का तंत्र खड़ा कर दिया गया है, जिसमें आम आदमी की जरूरतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां जमीन पर राहत देने में नाकाम साबित हो रही हैं।

गंभीर घटनाओं पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता ने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड और उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि आखिर सत्ता का संरक्षण किसे बचा रहा है।

उन्होंने पूछा कि कानून सभी के लिए समान कब होगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

स्वास्थ्य और संसाधनों की बदहाल स्थिति

सिन्हा ने देशभर में स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने इंदौर में जहरीले पानी से हुई मौतों, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में दूषित पानी की आपूर्ति, राजस्थान की अरावली में प्राकृतिक संसाधनों के नुकसान और सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों की मौतों का जिक्र किया।

उनके अनुसार ये सभी घटनाएं भ्रष्टाचार और लापरवाही का नतीजा हैं।

हादसे बढ़े, जिम्मेदारी से बच रही सरकार

उन्होंने कहा कि पुल गिर रहे हैं, सड़कें धंस रही हैं और ट्रेन हादसों में पूरे परिवार खत्म हो जा रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ फोटो खिंचवाने, ट्वीट करने और औपचारिक मुआवजे तक सीमित रहती है।

जनता को जागरूक होने की अपील

अंत में राकेश सिन्हा ने कहा कि Double Engine Government सिर्फ चुनिंदा अमीरों के लिए काम कर रही है।

आम भारतीय के लिए यह सरकार विकास नहीं बल्कि नुकसान का कारण बन रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सतर्क रहें और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।

Hot this week

फोन पर धमकी से हड़कंप , कड़िया मुंडा से अज्ञात लोगों ने मांगी रंगदारी

Ranchi/Khunti : भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के...

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

हेसल जदुरा जतरा में उमड़ा जनसैलाब, संस्कृति और एकजुटता का दिया गया संदेश

Ranchi : केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और हेसल सरना...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

पेश होगा केंद्रीय बजट, संसदीय इतिहास में पहली बार

Union Budget will Be Presented : देश का केंद्रीय...

Topics

रिम्स में न्यूरोसर्जरी की नई शुरुआत, हाई-टेक माइक्रोस्कोप से हुई सफल ब्रेन सर्जरी

Ranchi: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के...

लापता अंश और अंशिका की तलाश तेज, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी...

बूटी मोड़ में अतिक्रमण पर सख्ती, नगर निगम ने चलाया हटाओ अभियान

Encroachment Removal Campaign: रांची के बूटी मोड़ इलाके में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img