Cricketer Mohammed Shami and MP-actor Dev Were Summoned : पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची (Voter List) को अपडेट और पारदर्शी बनाने के लिए चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने कई जानी-मानी हस्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को सुनवाई के लिए समन भेजा है।
इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Shami का नाम भी शामिल है।
मोहम्मद शमी को क्यों बुलाया गया?
कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 से तृणमूल कांग्रेस की पार्षद मौसमी दास (Councilor Moushumi Das) ने पुष्टि की है कि मोहम्मद शमी को SIR सुनवाई का नोटिस मिल चुका है।
शमी का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ है, लेकिन वह लंबे समय से दक्षिण कोलकाता के जादवपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, उनके जनगणना प्रपत्र से जुड़े कुछ तकनीकी और दस्तावेजी जटिलताओं के कारण उन्हें सुनवाई के लिए तलब किया गया है।
Shami को सोमवार को ही पेश होना था, लेकिन क्रिकेट की व्यस्तताओं के चलते वह सुनवाई में शामिल नहीं हो सके।
फिलहाल वह राजकोट में Vijay Hazare Trophy खेल रहे हैं और बाद में सुनवाई में शामिल होने की बात कही जा रही है। शमी के साथ-साथ उनके भाई को भी SIR सुनवाई के लिए बुलाया गया है।
सांसद और अभिनेता देव को भी नोटिस
SIR प्रक्रिया के तहत अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस सांसद Dev, जिन्हें दीपक अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है, को भी सुनवाई का समन भेजा गया है। इतना ही नहीं, उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि देव और उनके परिवार को कब और किस समय दस्तावेजों के साथ सुनवाई केंद्र में उपस्थित होना है। इस पूरे मामले पर देव या उनके परिवार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
तृणमूल कांग्रेस ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
इस घटनाक्रम के बाद सत्तारूढ़ All India Trinamool Congress ने कड़ा रुख अपनाया है।
पार्टी का आरोप है कि एक अभिनेता और निर्वाचित सांसद को इस तरह SIR नोटिस भेजना राजनीतिक उत्पीड़न का मामला है। तृणमूल नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया के नाम पर चुनिंदा लोगों को परेशान किया जा रहा है।
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के और नाम भी शामिल
Bengali film Industry से सिर्फ देव ही नहीं, बल्कि मशहूर अभिनेता Anirban Bhattacharya को भी पहले SIR सुनवाई का नोटिस मिल चुका है। वह मूल रूप से पश्चिम मिदनापुर जिले के रहने वाले हैं और बाद में काम के सिलसिले में परिवार के साथ कोलकाता शिफ्ट हुए थे।
अनिर्बन पर आरोप है कि उन्होंने जनगणना प्रपत्र भरते समय वर्ष 2002 के बाद के जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए थे, जिसके चलते उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया।
अभिनेता दंपत्ति को भी भेजा गया नोटिस
कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में रहने वाले अभिनेता दंपत्ति Kaushik Banerjee और Laboni Sarkar को भी SIR सुनवाई से जुड़े नोटिस मिले हैं। इन मामलों ने राज्य में SIR प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा और बहस को तेज कर दिया है।

