Grand finale of Rashtra Katha in Gonda: BJP के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने 69वें जन्मदिन के अवसर पर गोंडा (Gonda) में आयोजित राष्ट्र कथा महोत्सव में भव्य उपस्थिति दर्ज कराई.
यह राष्ट्र कथा 1 जनवरी से शुरू होकर 8 जनवरी, गुरुवार को संपन्न हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन 42 महंतों ने किया था. समापन के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समर्थक और अतिथि मौजूद रहे.
100 गाड़ियों का काफिला, खुली कार में दिखे बृजभूषण सिंह
अपने जन्मदिन पर बृजभूषण सिंह 100 गाड़ियों के काफिले के साथ गोंडा स्थित नंदिनी निकेतन पहुंचे. वे खुली कार में हाथ हिलाते हुए यात्रा करते नजर आए. रास्ते भर जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान बुलडोजर से उन पर पुष्प वर्षा की गई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही.
नंदिनी निकेतन (Nandini Niketan) पहुंचने के बाद उन्होंने नंदिनी मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद गौमाता का आशीर्वाद लेने के लिए दंडवत प्रणाम किया और भगवान का प्रसाद ग्रहण किया. धार्मिक रीति-रिवाजों के बाद वे सीधे राष्ट्र कथा के मंच पर पहुंचे.
मंच से बयान और बधाइयों की लंबी कतार
राष्ट्र कथा के मंच पर पहुंचने के बाद बृजभूषण सिंह ने ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि मंच पर केवल साधु-संत रहेंगे और अगर भगवान भी आएं तो उन्हें भी रोक दिया जाए. उनके इस कथन की पूरे कार्यक्रम में चर्चा होती रही.
इसी दौरान हरियाणा से आए एक भाई-बहन ने उन्हें जन्मदिन के उपहार के रूप में Jacket भेंट की, जिसे मंच पर ही पहनाया गया. अयोध्या से लगभग 2000 आचार्य और बड़ी संख्या में स्कूल के लड़के-लड़कियां भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे.
5 लाख लोगों के लिए भंडारा, यूपी-बिहार के नेता शामिल
बृजभूषण सिंह के जन्मदिन के मौके पर करीब 5 लाख लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई. राष्ट्र कथा महोत्सव के मंच के पास लगभग 15 बीघा क्षेत्र में विशाल खाने का पंडाल बनाया गया था.
इस राष्ट्र कथा में अब तक बाहुबली धनंजय, ब्रजेश सिंह और भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpuri star Pawan Singh) भी शामिल हो चुके हैं. अंतिम दिन उत्तर प्रदेश और बिहार के कई राजनेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की.

