Jamia Millia Islamia School Admission 2026-27: Jamia Millia Islamia (JMI) ने अपने स्कूलों में 2026-27 एकेडमिक सेशन के लिए Admission Schedule जारी कर दिया है।
जो माता-पिता और अभिभावक जामिया से जुड़े स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अहम सूचना है।
University ने Official Admission Prospectus Website पर अपलोड कर दिया है, जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के लिए आवेदन की तारीखें साफ तौर पर बताई गई हैं।
नर्सरी, प्रिपरेटरी और क्लास 1 के लिए कब से शुरू होगा आवेदन
नर्सरी, प्रिपरेटरी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2026 तय की गई है।
पेरेंट्स जामिया के ऑफिशियल एडमिशन पोर्टल admission.jmi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन कक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। इन लेवल पर Admission मुशीर फात्मा नर्सरी स्कूल और सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Self Financed) में होंगे।
क्लास 6 और 9 के लिए एडमिशन डेट
कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 5 मार्च 2026 तक चलेगी। इन कक्षाओं के लिए भी आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।
इन एडमिशन जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ फाइनेंस्ड) और सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Self Financed) में किए जाएंगे।
क्लास 11 के लिए साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स एडमिशन
कक्षा 11 में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए एडमिशन प्रक्रिया 20 फरवरी 2026 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2026 रखी गई है।
इसके लिए भी आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। इन एडमिशन जामिया से जुड़े सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में होंगे।
बालक माता सेंटर के लिए अलग व्यवस्था
बालक माता सेंटर में दाखिले के लिए एडमिशन फॉर्म 5 मार्च 2026 से उपलब्ध होंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2026 है।
बालक माता सेंटर के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 50 रुपये रखा गया है। इन फॉर्म को ऑनलाइन नहीं बल्कि मटिया महल, कसाबपुरा और बेरीवाला बाग स्थित निर्धारित सेंटरों पर जाकर खुद जमा करना होगा।
Jamia Millia Islamia ने साफ किया है कि सभी अभिभावक तय समयसीमा के भीतर ही आवेदन करें।
आखिरी तारीख का इंतजार करने पर तकनीकी या अन्य दिक्कतें आ सकती हैं। Admission से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल जामिया की Official Website और Portal पर ही भरोसा करें।

