Keeping Wi-Fi on Can be Costly : ज़्यादातर लोगों की आदत होती है कि वे अपने स्मार्टफोन का Wi-Fi हर समय On रखते हैं। घर से निकलते वक्त भी कई लोग इसे बंद करना भूल जाते हैं और यह सोचकर हल्के में ले लेते हैं कि इससे क्या फर्क पड़ेगा।
लेकिन Cyber सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, यह आदत आपकी Privacy और फोन की सुरक्षा दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
Wi-Fi ऑन रहने पर क्या करता है आपका फोन
जब फोन का Wi-Fi बंद नहीं होता, तो डिवाइस लगातार आसपास मौजूद Network को खोजने के लिए सिग्नल भेजता रहता है।

यह सिर्फ Connect होने की कोशिश नहीं होती, बल्कि इन Signals के जरिए फोन यह जानकारी भी साझा कर सकता है कि आप कौन हैं और आपकी Location क्या है।
यूजर को इसका अंदाजा भी नहीं होता, लेकिन यही सिग्नल हैकर्स के लिए दरवाजा खोल सकता है।
Hidden Exposure Window का खतरा
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स के अनुसार, Wi-Fi ऑन रखकर घर से बाहर निकलने पर फोन के आसपास एक तरह की “Hidden Exposure Window” बन जाती है।

भले ही फोन किसी नेटवर्क से कनेक्ट न हो, लेकिन वह पहले से जुड़े नेटवर्क को ढूंढने के लिए बार-बार रिक्वेस्ट भेजता रहता है। इन्हीं सिग्नल्स को पकड़कर हैकर्स फोन तक पहुंच बना सकते हैं।
बिना जानकारी के बढ़ जाता है सुरक्षा जोखिम
फोन यूजर्स को अक्सर पता ही नहीं चलता कि बैकग्राउंड में ऐसी गतिविधियां चल रही हैं। Experts का कहना है कि यह खतरा आपके होम नेटवर्क से थोड़ी दूरी पर जाते ही शुरू हो सकता है।

इसी वजह से सलाह दी जाती है कि घर से निकलते वक्त Wi-Fi बंद कर देना ज्यादा सुरक्षित विकल्प है।
नकली नेटवर्क से कनेक्ट होने का डर
Wi-Fi ऑन रहने पर एक और बड़ा खतरा यह है कि फोन गलती से किसी फर्जी या नकली नेटवर्क से कनेक्ट हो सकता है।
यात्रा के दौरान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बाजार या भीड़भाड़ वाली जगहों पर ऐसे Network ज्यादा पाए जाते हैं। इनसे कनेक्ट होते ही फोन हैक होने का जोखिम बढ़ जाता है।
कमजोर नेटवर्क की टेंशन खत्म, BSNL ने शुरू की Wi-Fi कॉलिंग सेवा
पब्लिक Wi-Fi से कैसे लीक होता है डेटा
सभी Wi-Fi नेटवर्क पासवर्ड या सुरक्षा लेयर से सुरक्षित नहीं होते। अनजान नेटवर्क से कनेक्ट होने पर आपकी ब्राउज़िंग डिटेल्स, बिना एन्क्रिप्ट किया गया डेटा और यहां तक कि लॉगिन जानकारी भी लीक हो सकती है।
यही वजह है कि मोबाइल और Laptop जैसे निजी डिवाइस को पब्लिक Wi-Fi से जोड़ते समय खास सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
एक छोटी आदत, बड़ी सुरक्षा
Cyber Experts का साफ कहना है कि घर से निकलते वक्त फोन का Wi-Fi बंद रखना एक छोटी, लेकिन बेहद जरूरी आदत है।
यह न सिर्फ आपकी Location और पहचान को सुरक्षित रखता है, बल्कि Hacking और Data चोरी के खतरे को भी काफी हद तक कम कर देता है।

