New system in Sitamarhi Schools : Sitamarhi जिले के सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा, अनुशासन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जिला शिक्षा विभाग (Education Department) ने मध्याह्न भोजन के बाद स्कूल परिसर में भटकते कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नई व्यवस्था लागू की है।
इसके तहत शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
मध्याह्न भोजन के बाद कड़ी निगरानी का निर्देश
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना-सह-मध्याह्न भोजन योजना) मनीष कुमार ने बताया कि अब किसी भी स्कूल में भोजन के बाद एक भी दाना खुला नहीं छोड़ा जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि कुत्तों को जूठा खिलाने की आदत पर पूरी तरह रोक लगेगी। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे मध्याह्न भोजन के बाद स्कूल परिसर में भटकते कुत्तों की आवाजाही पर नजर रखें।
उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वच्छता विभाग (Sanitation Department) की पहली प्राथमिकता है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लागू हुई नई SOP
Supreme Court of India के आदेश के आलोक में नई मानक कार्यप्रणाली (SOP) जारी की गई है।
इसके अनुसार प्रधानाध्यापक और शिक्षक अब शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी संभालेंगे। खासतौर पर भोजन के बाद स्कूल परिसर में किसी भी तरह की गंदगी या अव्यवस्था नहीं रहने दी जाएगी।
जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूल एडमिशन 2026-27, यूनिवर्सिटी ने जारी किया शेड्यूल
15–20 मिनट में अनिवार्य सफाई
नई SOP के तहत यह तय किया गया है कि भोजन समाप्त होने के 15 से 20 मिनट के भीतर कक्षा, बरामदा, भोजनालय, हाथ धोने की जगह और रसोई क्षेत्र की पूरी तरह सफाई कराई जाएगी।
खुले में कचरा या जूठा छोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे स्कूल का वातावरण साफ रहेगा और बीमारियों का खतरा भी कम होगा।
कुत्तों को भोजन देना पूरी तरह प्रतिबंधित
DPO ने बताया कि स्कूल परिसर में भटकते कुत्तों को खाना देना अब पूरी तरह मना है। इसके लिए स्कूल के प्रवेश द्वार पर चेतावनी बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है।
साथ ही मध्याह्न भोजन किचन के चारों ओर जाली या दरवाजे लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कुत्ते किसी भी स्थिति में रसोई तक न पहुंच सकें।
शिक्षा विभाग (Education Department) का मानना है कि इन कदमों से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और स्वच्छता दोनों सुनिश्चित होंगी।

