Schools in Ranchi closed till January 9 and 10 : रांची में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर (Cold Wave) को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है.
बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए रांची जिले में चल रहे सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
यह आदेश KG से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों पर लागू होगा. नए आदेश के अनुसार 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) और 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी.
पहले भी मिल चुकी है ठंड की छुट्टी
गौरतलब है कि इससे पहले भी भीषण ठंड के कारण 6 जनवरी से 8 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखा गया था. लेकिन मौसम में कोई खास सुधार नहीं होने और तापमान लगातार गिरने की वजह से जिला प्रशासन ने ठंड की छुट्टी को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
सुबह और रात में ठंडी हवा और घने कोहरे के कारण बच्चों का स्कूल जाना जोखिम भरा माना जा रहा है.
आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यदि इन दिनों के दौरान किसी स्कूल में परीक्षा तय है, तो उसका आयोजन स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर तय कर सकता है.
वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा के संचालन को लेकर भी स्कूलों को अपने विवेक से निर्णय लेने की छूट दी गई है.
शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य
हालांकि छात्रों को छुट्टी दी गई है, लेकिन सरकारी और गैर-सरकारी अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को तय समय पर स्कूल आना होगा.
उन्हें ई-विद्या वाहिनी पोर्टल (E-Vidya Vahini Portal) पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और स्कूल से जुड़े गैर-शैक्षणिक कार्यों को पूरा करना होगा.
आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश
जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा सबसे जरूरी है और मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं.

