Rahul Gandhi’s Scathing Attack on the Double Engine Government: लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला।
उन्होंने BJP को “भ्रष्ट जनता पार्टी” बताते हुए कहा कि कई राज्यों में चल रही Double Engine सरकारों ने भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार के कारण आम लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है।
BJP सरकारों पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि BJP की Double Engine सरकारें विकास का दावा करती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
उनके अनुसार, इन सरकारों की नीतियों का फायदा सिर्फ अमीरों और अरबपतियों को मिल रहा है, जबकि आम जनता परेशानियों से जूझ रही है।
उन्होंने कहा कि आम भारतीयों के लिए यह Double Engine नहीं, बल्कि “भ्रष्टाचार का इंजन” बन गया है।
X पर पोस्ट के जरिए हमला
राहुल गांधी ने Social Media Platform X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देशभर में भाजपा की डबल इंजन सरकारों ने लोगों की जिंदगियों को बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि BJP की राजनीति में ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार फैल चुका है।
गरीब और मध्यम वर्ग की अनदेखी
उन्होंने कहा कि BJP के सिस्टम में गरीब, मजदूर, असहाय और मध्यम वर्ग सिर्फ आंकड़ों तक सीमित रह गए हैं। विकास के नाम पर जबरन वसूली और अवैध कमाई का एक पूरा तंत्र खड़ा कर दिया गया है, जिसका बोझ आम जनता पर पड़ रहा है।
अंकिता भंडारी और उन्नाव मामले का जिक्र
राहुल गांधी ने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि आखिर भाजपा किस वीआईपी को बचाने की कोशिश कर रही है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने देखा कि कैसे सत्ता के अहंकार में अपराधियों को संरक्षण मिला और पीड़िता को न्याय पाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी।
दूषित पानी और बढ़ती बीमारियां
उन्होंने Indore में दूषित पानी पीने से हुई मौतों का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात, हरियाणा और दिल्ली से भी गंदे पानी की शिकायतें सामने आ रही हैं।
राहुल गांधी के अनुसार, आज हर जगह बीमारी का डर बना हुआ है।
पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की लूट
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अरावली पर्वतमाला सहित कई प्राकृतिक क्षेत्रों में अरबपतियों के लालच के कारण नियमों को तोड़ा जा रहा है।
पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल नष्ट हो रहे हैं और जनता को बदले में प्रदूषण, धूल और आपदाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि Narendra Modi की डबल इंजन सरकार का सच अब देश के सामने है।

