Royal Enfield Shock : दिग्गज दोपहिया निर्माता Royal Enfield ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स Bullet 350 और Classic 350-की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में तेजी और बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट के चलते यह फैसला लिया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल Festive Season से ठीक पहले GST कटौती के बाद इन दोनों बाइक्स के दाम घटाए गए थे, लेकिन अब एक बार फिर कीमतें बढ़ गई हैं।
बुलेट 350: वैरिएंट के हिसाब से बढ़े दाम
Royal Enfield बुलेट 350 के अलग-अलग वैरिएंट्स पर 1,628 रुपये से लेकर 2,025 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा महंगाई ब्लैक गोल्ड कलर वैरिएंट पर देखने को मिली है, जबकि Battalion Black Variant पर सबसे कम दाम बढ़े हैं।

राहत की बात यह है कि मिलीट्री रेड वैरिएंट (Military Red Variant) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यानी यह वैरिएंट अब भी पुराने दाम पर ही उपलब्ध रहेगा। कुल मिलाकर, बुलेट 350 खरीदने वालों को अब वैरिएंट के हिसाब से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।
क्लासिक 350 भी महंगी
दूसरी ओर, क्लासिक 350 की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। इसके अलग-अलग वैरिएंट्स पर 1,540 रुपये से 1,835 रुपये तक दाम बढ़ाए गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एमराल्ड वैरिएंट पर हुई है, जबकि रेडडिच रेड वैरिएंट पर सबसे कम असर पड़ा है।
डिमांड पर असर कम, खरीदारों को झटका
क्लासिक 350 पहले से ही भारतीय बाजार की सबसे पॉपुलर बाइक्स में गिनी जाती है। ऐसे में कीमत बढ़ने के बावजूद इसकी Demand पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।
हालांकि, जो ग्राहक जल्द Bike खरीदने की योजना बना रहे थे, उनके लिए यह फैसला जरूर झटका साबित हो सकता है।

