Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के मौसीबाड़ी से लापता हुए दो मासूम भाई-बहन अंश कुमार और अंशिका कुमारी की तलाश लगातार जारी है। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी को लेकर सोमवार को रांची पुलिस ने एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की। यह बैठक Ranchi में एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में हुई, जिसमें अब तक की गई पुलिस कार्रवाई और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने की जांच की समीक्षा
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता सीआईडी एडीजी सह रांची जोनल आईजी Manoj Kaushik ने की। बैठक में एसएसपी Rakesh Ranjan सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने विशेष टीम द्वारा अब तक उठाए गए सभी कदमों की समीक्षा की। साथ ही, बच्चों की तलाश को और तेज करने के लिए आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई।
एडीजी ने विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को जांच में तेजी लाने, सूचनाओं का सही ढंग से अनुपालन करने और हर पहलू पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
एनजीओ और सामाजिक संगठनों से लिया गया सहयोग
बच्चों की खोज को और व्यापक बनाने के उद्देश्य से रांची पुलिस ने सामाजिक संगठनों और एनजीओ के साथ भी समन्वय बढ़ाया है। सोमवार को एसएसपी के नेतृत्व में एसपी ग्रामीण और एसपी यातायात ने नोबेल पुरस्कार विजेता Kailash Satyarthi द्वारा संचालित ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में एवीए फाउंडेशन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर ब्रजेश मिश्रा, चाइल्ड वेलफेयर एक्टिविस्ट राहुल मेहता, छोटानागपुर सांस्कृतिक संगठन की सच्ची कुमारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने बच्चों की जल्द बरामदगी के लिए अपने-अपने स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया।
20 राज्यों में फैले नेटवर्क से तलाश
रांची पुलिस ने बताया कि इन संगठनों के माध्यम से पैन इंडिया स्तर पर 20 राज्यों के 439 जिलों में कार्यरत एनजीओ कार्यकर्ताओं और चाइल्ड वेलफेयर एक्टिविस्ट से संपर्क किया गया है। सभी से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बच्चों की तलाश में मदद करें और किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं।
- पुलिस का कहना है कि अंश और अंशिका की सुरक्षित वापसी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

