Union Budget will Be Presented : देश का केंद्रीय आम बजट इस साल एक खास दिन पर पेश किया जाएगा। पहली बार ऐसा होगा जब केंद्रीय बजट (Union Budget) रविवार के दिन संसद में रखा जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा की। उनके अनुसार, बजट रविवार, 1 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा। यह फैसला संसदीय इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।
निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अपना 9वां बजट
इस बार भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट भाषण देंगी। यह उनका लगातार नौवां बजट होगा।
इसके साथ ही वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच जाएंगी। मोरारजी देसाई ने अपने कार्यकाल में कुल 10 बजट पेश किए थे, जो अब तक का रिकॉर्ड है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति Draupadi Murmu के अभिभाषण से होगी। वह लोकसभा कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रपति के भाषण के बाद वित्त मंत्री संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश कर सकती हैं, जिसमें देश की आर्थिक स्थिति की जानकारी दी जाती है।
दो चरणों में चलेगा बजट सत्र
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू पहले ही बता चुके हैं कि बजट सत्र 28 जनवरी से 2 अप्रैल तक चलेगा। यह सत्र दो हिस्सों में होगा।
पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद सत्र कुछ समय के लिए स्थगित रहेगा। दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा।
इस तरह, इस साल का बजट सत्र कई मायनों में खास और ऐतिहासिक रहने वाला है।

