Will Rs 500 notes be Withdrawn From ATMs? : सोशल मीडिया के दौर में लोग अब न्यूज चैनल और अखबारों से ज्यादा जानकारी WhatsApp मैसेज और Social Media पोस्ट के जरिए हासिल कर रहे हैं।
इसी बीच एक पोस्ट इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 के बाद ATM से 500 रुपये के Note निकलने बंद हो जाएंगे।

अगर आपको भी WhatsApp या सोशल मीडिया पर ऐसा कोई मैसेज मिला है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि वायरल दावे में कितनी सच्चाई है।
वायरल पोस्ट में क्या किया गया दावा?

Social Media Platform पर Priya Purohit नाम के एक अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि “RBI मार्च 2026 तक ATM से 500 रुपये के नोट बंद करने जा रहा है।” इस दावे के बाद कई लोग इसे सच मानकर आगे शेयर करने लगे।
PIB Fact Check ने बताई पूरी सच्चाई
इस वायरल दावे की जांच PIB Fact Check ने की है। PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक पोस्ट में इस खबर को पूरी तरह फर्जी बताया है।

PIB के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने ATM से 500 रुपये के नोट बंद करने को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। 500 रुपये के नोट पूरी तरह वैध हैं और आगे भी लीगल टेंडर बने रहेंगे।
लोगों को दी गई अहम सलाह
PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर तुरंत भरोसा न करें। किसी भी वायरल मैसेज या पोस्ट को शेयर करने से पहले उसे आधिकारिक सोर्स से जरूर जांच लें। गलत और भ्रामक खबरें न सिर्फ डर फैलाती हैं, बल्कि लोगों को आर्थिक तनाव में भी डाल सकती हैं।
पहले भी कई बार फैल चुकी हैं ऐसी अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब 500 रुपये के नोट को लेकर ऐसी खबरें Viral हुई हों।
पुराने 1000 और 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद से ही समय-समय पर 500 रुपये के नोट को लेकर भी अफवाहें फैलती रही हैं। हालांकि हर बार सरकार या PIB की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया है।
डर का फायदा उठाकर फैलती हैं फेक न्यूज
असल में लोग इस तरह की खबरों पर जल्दी भरोसा इसलिए कर लेते हैं क्योंकि पहले नोटबंदी हो चुकी है। ऐसे में कैश रखने को लेकर लोगों के मन में डर बना रहता है।
इसी डर का फायदा उठाकर कुछ Social Media Account जानबूझकर भ्रामक और डर फैलाने वाली खबरें वायरल करते रहते हैं।

